मुक्केबाज सुमित सांगवान भी डोप परीक्षण में पाॅजिटिव

डोपिंग का डंक
नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते में भारतीय मुक्केबाजी को डोपिंग का यह दूसरा झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट के बाद अब एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता सुमित सांगवान का भी डोप परीक्षण पाॅजिटिव आया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट को एनाबोलिक स्टेरायड के लिए पाजीटिव पाया गया था। 24 साल की नीरज 2020 टोक्यो ओलंपिक के कोर संभावित खिलाड़ियों में शामिल थी और उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में जगह मिली थी। डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद उन्हें इस सूची से हटा दिया गया था। उधर, एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता सुमित सांगवान के पाॅजीटिव डोप परीक्षण से राष्ट्रीय कोच सीए कटप्पा सहित भारतीय मुक्केबाजी जगत स्तब्ध है। अक्तूबर में 26 साल के सांगवान 91 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बने और वह अपने पसंदीदा 81 किलोग्राम वर्ग में वापसी की तैयारी कर रहे थे जब यह खबर आई कि वह ड्यूरेटिक एसेटाजोलामाइड के लिए पाजीटिव पाए गए हैं। नेपाल में हाल में संपन्न दक्षिण एशियाई खेलों से लौटे कटप्पा ने कहा, ‘उसने हाल में राष्ट्रीय खिताब जीता, 81 किग्रा में आने के लिए वह सही राह पर था, अब यह हो गया। मैं स्तब्ध हूं, उसका रिकार्ड पाक साफ रहा है और मैं मानता हूं कि यह गलती से हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘वह काफी दुर्भाग्यशाली है। 2017 में एशियाई चैंपियनशिप का रजत पदक जीतने के बाद वह चोटिल हो गया जिसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी। वह एक बार फिर लय में आया और मुझे बताया गया कि एक गलती के कारण अब यह हो गया।’
सांगवान ने पटियाला में राष्ट्रीय शिविर छोड़ा
भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफोर्मेंस निदेशक सेंटियागो नीवा ने खुलासा किया है कि सांगवान पटियाला में राष्ट्रीय शिविर छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे से निपटने के लिए उसने छुट्टी ली है। यह स्तब्ध करने वाला है।’ लंदन ओलंपिक 2012 में हिस्सा लेने वाले सांगवान की प्रतिकूल रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और भारतीय मुक्केबाजी महांसघ के अधिकारी ने कहा कि इस मुक्केबाज से प्रतिक्रिया नहीं मिली है कि वह ‘बी’ नमूने का परीक्षण कराना चाहते हैं या नहीं। अधिकारी ने कहा, ‘हमें उसकी प्रतिक्रिया का इंतजार है। वह संपर्क नहीं कर रहा है इसलिए हमें नहीं पता कि उसका अगला कदम क्या होगा।’ कटप्पा ने कहा, ‘भारतीय मुक्केबाजी में एलीट मुक्केबाजों का डोप परीक्षण में विफल रहना बेहद असमान्य है।’
निशानेबाज रवि कुमार भी फंसे, ओलंपिक का टूटा सपना
डोप परीक्षण में विफल रहे विश्वकप के पदक विजेता राइफल निशानेबाज रवि कुमार ने कहा कि उनसे अनजाने में गलती हुई और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से उन्हें कम सजा मिलेगी। मई में म्यूनिख में हुए विश्वकप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर 29 साल के रवि 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं। यहां घरेलू प्रतियोगिता के दौरान रवि को प्रोप्रेनोलोल के लिए पाजीटिव पाया गया। इसका इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है और यह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। रवि ने कहा, ‘मैंने अनजाने में माइग्रेन के उपचार के लिए दवा ली थी।’
रिलेटेड पोस्ट्स