मलेशिया में भारतीय चौकड़ी ने जीता सोना

27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

मलेशिया के कुचिंग शहर में चल रही 27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार गुणे सौ मीटर रिले रेस में भारतीय महिलाओं की टीम ने गोल्ड जीता है। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 50 मीटर से भी ज्यादा फासले से जीता। इस जीत का बड़ा श्रेय वाराणसी की नीलू मिश्रा को जाता है। नीलू ने रिले रेस को स्टार्ट करते हुए शुरुआत में ही पांच मीटर से भी ज्यादा फासला बना लिया था। नीलू के अलावा भारतीय टीम में अंजू कुमारी, सुकन्या आचार्या और प्रमिला शामिल थीं।

35 प्लस एज ग्रुप में हुई प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर ईरान और तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया की टीम रही। लगातार बारिश के बावजूद हुए रिले के फाइनल में भारतीय टीम ने शुरू में पांच मीटर की जो बढ़त बनाई वह अंत तक कायम रही। वाराणसी की नीलू मिश्रा बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं। इसके पूर्व फ़िनलैंड में हुई वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारत के लिए ऊंची कूद में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार और मलाला सम्मान से सम्मानित कर चुकी है। 

रिलेटेड पोस्ट्स