लतिका भंडारी ने ताइक्वांडो में देश को दिलाया स्वर्ण पदक

भोपालः नेपाल के काठमांडू में 1 से 10 दिसम्बर तक खेले जा रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी की खिलाड़ी लतिका भण्डारी ने-53 किलोग्राम भारवर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। लतिका ने पाकिस्तान की खिलाड़ी अनेइला अंसारी को 40-10 अंकों के अंतर से परास्त कर यह पदक अर्जित किया।
खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने लतिका भंडारी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सैफ गेम्स में किए गए लतिका के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि लतिका ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने भी ताइक्वांडो अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी लतिका भंडारी द्वारा अर्जित उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स