दक्षिण एशियाई खेल: भारतीय भारोत्तोलकों ने जीते चार स्वर्ण पदक

काठमांडू। भारतीय भारोत्तोलकों ने गुरूवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा के पहले दिन चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इस साल के शुरू में एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली झिली डालाबेहड़ा ने महिलाओं के अंडर 45 किग्रा वर्ग में कुल 151 किग्रा (स्नैच में 66 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 85 किग्रा) वजन से पीला तमगा अपने नाम किया।
श्रीलंका की दिवशेखरा समाराकून श्रीमाली ने रजत और स्थानीय प्रबल दावेदार संगीता राय ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की अंडर 49 किग्रा स्पर्धा में स्नेहा सोरेन ने पहला स्थान हासिल किया। 18 साल की भारोत्तोलक ने स्नैच में 68 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 89 किग्रा के वजन से कुल 157 किग्रा का भार उठाया।
महिलाओं की 55 किग्रा स्पर्धा में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी सोरोखाईबाम बिंदियारानी देवी विजेता रहीं। मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने कुल 181 किग्रा का वजन उठाया। भारत के लिए दिन का चौथा और अंतिम स्वर्ण पदक सिद्धांत गोगोई ने पुरूष 61 किग्रा वर्ग में 264 किग्रा का वजन उठाकर हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स