'शाबास मिठू' में ऑनस्क्रीन मिताली राज बनेंगी तापसी पन्नू

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और सबसे लोकप्रिय महिला क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था। उनके जन्मदिन पर एक खास घोषणा भी हुई है, उनके जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम होगा 'शाबास मिठू'। इस फिल्म में मिताली का रोल तापसी पन्नू निभाएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया करेंगे, जबकि वायाकॉम18 स्टूडियोज पर फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी होगी।
राहुल ढोलकिया शाहरुख खान की 'रईस' फिल्म के डायरेक्टर हैं। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे कप्तान मिताली राज! आप ने हम सबको गर्वान्वित कई बार और कई तरीके से किया है। ये मेरी खुशकिस्मती है कि ऑनस्क्रीन मुझे आपका किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। आपके इस जन्मदिन पर मैं आपको क्या तोहफा दूं मुझे समझ नहीं आ रहा है, लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि मैं पूरी मेहनत करूंगी कि आप खुद को ऑनस्क्रीन देखकर गर्व महसूस करें।'
तापसी ने मिताली के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें से एक फोटो में वो उन्हें फूल देती हुई भी नजर आ रही हैं। मिताली ने तापसी के साथ केक भी काटा। मिताली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुकी हैं, जबकि टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल टीम की कप्तान हैं। महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्हें महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है। 

रिलेटेड पोस्ट्स