ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर को डिनर पर ले गए पाकिस्तानी क्रिकेटर

शाहीन अफरीदी और यासिर शाह थे डिनर का हिस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पाकिस्तान के लिए अभी तक ये दौरा काफी निराशाजनक रहा है। टी20 सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान 0-1 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम के कुछ क्रिकेटरों ने ऐसा कुछ किया जिसने करोड़ों भारती क्रिकेट फैन्स का दिल भी जीत लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी एक भारतीय ड्राइवर के साथ डिनर करते नजर आए और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
इंग्लिश कमेंटटर एलिसन मिशेल ने इस स्टोरी को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेन जॉनसन के साथ शेयर की। मिशेल ने लाइव रेडियो ब्रॉडकास्ट के दौरान ये सब बताया। पाकिस्तान टीम के स्पिनर यासिर शाह, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर के साथ डिनर करने का किस्सा दिल जीतने वाला है। मिशेल ने बताया, 'कुछ दिन पहले उन्हें पाकिस्तान टीम होटल बुलाया गया और पांच पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पिक किया गया। वो एक भारतीय रेस्त्रां में खाना खाना चाहते थे। वो उन्हें भारतीय रेस्त्रां ले गया।' उन्होंने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से कैब के पैसे लेने से इनकार कर दिया। क्रिकेटरों को ये बात काफी अच्छी लगी और उन्होंने टैक्सी ड्राइवर को डिनर का न्योता दे दिया। उन्होंने बताया, 'उसने मुझे एक फोटो दिखाई, जिसमें वो पांच पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ रेस्त्रां में बैठा हुआ है।' एलिसन का ये किस्सा सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी और पांच रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना वी है। पहली पारी में 185 रन बनाने वाले मार्नस लाबूशेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। 

रिलेटेड पोस्ट्स