मनु भाकर, इलावेनिल, दिव्यांश पंवार को विश्वकप में स्वर्ण

भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ मनु भाकर , दिव्यांश पंवार और इलावेनिल वालारिवान ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिये इस दिन को यादगार बना दिया। 17 बरस की भाकर ने जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ 244.7 का स्कोर करके पीला तमगा जीता। वहीं इलावेनिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पहला स्थान हासिल किया।
17 वर्ष के दिव्यांश ने पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में पीला तमगा जीता। भारत 3 स्वर्ण जीतकर तालिका में शीर्ष पर है जबकि चीन दूसरे स्थान पर है। भाकर के वर्ग में सर्बिया की जोराना अरूनोविच ने रजत और चीन की कियान वांग ने कांस्य पदक जीता। इलावेनिल ने 250.8 स्कोर करके ताइवान की लिन यिंग शिन को पछाड़ा। रोमानिया की लौरा जार्जेटा कोमान तीसरे स्थान पर रही। मेहुली घेाष छठे स्थान पर रही। दिव्यांश ने पुरूषों के वर्ग में 627.1 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। हंगरी के इस्तवान पेनी को रजत और स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को कांस्य पदक मिला।
पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल में जगह बना ली लेकिन पदक नहीं जीत सके।
मनु के गांव में बंटीं मिठाई
चरखी दादरी (निस) : मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीतने के समाचार मिलते ही उनके गांव दादरी में परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं। सीएम मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी मनु भाकर को बधाई दी है। मनु के पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि बेटी ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है, ऐसे में उनको बेहद खुशी है।

रिलेटेड पोस्ट्स