इंदौर में मयंक का डबल धमाका

छोटे से करियर में रच दिया इतिहास

इंदौर। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इंदौर के होल्कर मैदान में अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक (243 रन) ठोक दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मयंक के दोहरे शतक के दम पर भारतीय टीम को बड़ी बढ़त मिल गई है। मयंक ने अपनी 243 रनों की पारी में 28 चौके और आठ छक्के लगाए। भारत के बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली (00) को छोड़कर दूसरे दिन जिस तरह खेले उससे लगता नहीं कि मेजबान टीम को दूसरी पारी खेलनी पड़ेगी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय टीम को पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर अजिंक्य रहाणे के साथ संभाला। दोनों के साथ लंबी-लंबी साझेदारियां कीं और इस अपने अर्धशतक को शतक, शतक को 150 रन और 150 रन को दोहरे शतक में बदल दिया। सबसे कम टेस्ट पारियों में दो दोहरे शतक लगाने के मामले में मयंक अग्रवाल ने सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। सर डॉन ब्रैडमैन ने 13 पारियों में दो दोहरे शतक ठोके थे, जबकि मयंक अग्रवाल ने 12 पारियों में ये कमाल कर दिखाया है। हालांकि, विश्व रिकॉर्ड अभी भी विनोद कांबली के नाम है, जिन्होंने 5 पारियों में दो दोहरे शतक जड़े थे।

मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का ये दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था, जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था, जिसे उन्होंने डबल सेंचुरी में बदला था। 28 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने अपने पांचवें टेस्ट मैच में पहली तीन अंकीय पारी खेली थीं।
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 76 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 42 रन बनाए थे। इस टेस्ट मैच को भारत ने 137 रनों से जीता था। अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया। उसके बाद से मयंक अग्रवाल लगातार टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से ओपनिंग कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स