वुशू विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सम्मानित

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार को भारत के वुशू विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता प्रवीण, युमनाम सनाथोई देवी, पूनम खत्री और विक्रांत बालियान को सम्मानित किया। भारत ने पिछले महीने चीन के शंघाई में हुई विश्व चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य से कुल चार पदक हासिल किये थे। स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रवीण को 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया जबकि रजत पदक हासिल करने वाली सनाथोई देवी और पूनम को 14-14 लाख रुपये का चेक प्राप्त हुआ।

विक्रांत को कांस्य पदक जीतने के लिये आठ लाख रूपये का चेक मिला। पदार्पण करने वाले प्रवीण ने भारत के लिये इतिहास रचा था, वह पुरूष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले वुशु खिलाड़ी बने थे। सेना के 22 साल के प्रवीण ने कहा, ‘‘सेना के मेरे कोच और मेंटोर ने मुझे प्रोत्साहित कर लगातार भरोसा दिलाया कि मैं ऐसा कर सकता हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और हर रात सोते समय मैं खुद से कहता था कि मैं स्वर्ण पदक जीत सकता हूं। इसके बाद मैंने दो महीने पहले शिविर के दौरान कड़ी मेहनत की और मैं स्वर्ण जीतने में सफल रहा। ‘’ रिजिजू ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि चार वुशू खिलाड़ियों ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीते। मैंने वुशू महासंघ की उनके अच्छे काम के लिये तारीफ भी की।’

रिलेटेड पोस्ट्स