रितू फोगाट अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट में दिखाएंगी जलवा

खेलपथ प्रतिनिधि

चरखी दादरी। दंगल गर्ल व फोगाट सिस्टर्स गीता व बबिता फोगाट की छोटी बहन रितू फोगाट अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट में डेब्यू करेंगी। हरियाणा की छोरी रितू 16 नवंबर से एमएमए में अपना जलवा दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं।रितू का अपने इस नए खेल में पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया की नेम हि किम से होगा। रितू की यह उनकी पहली प्रोफेशनल मार्शल आर्ट फाइट होगी।

बता दें कि फोगाट बहनों में से एक महिला रेसलर रितु फोगाट ने इसी वर्ष फरवरी में पहलवानी को अलविदा करते हुए मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) में अपना भाग्य अजमाने का फैसला लिया था। चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर गीता-बबिता की छोटी बहन 25 वर्षीय रितु फोगाट अब 16 नवंबर को एमएमए रिंग में उतरेगी। रितू के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान व बहन बबिता फोगाट कहते हैं कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रितू उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। रितू ने खेल की दुनिया में अपनी बहनों के बाद दस्तक दी। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी अपनी बहनों की तरह कठिनाईयों का सामना करना पड़ा तो उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी कोई कठिनाई तो नहीं आई, क्योंकि मुझे मेरी बहनों का समर्थन हासिल था, पापा का समर्थन था।"

हालांकि रितू ने माना की उन पर गीता और बबिता की बहन होने का दवाब जरूर रहता है। उन्होंने कहा, "मुझ पर इस बात का दबाव जरूर रहता है कि मैं गीता और बबिता की बहन हूं। लोगों को मुझसे उम्मीद रहती है कि मेरी बहनें कुश्ती को अच्छे मुकाम तक लेकर गई तो मैं कुछ अलग करूं। रितू हरियाणा से आती हैं, जहां के समाज में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती। फिल्म में अभिनय को लेकर रितू ने कहा कि प्रस्ताव तो उन्हें मिला तो था लेकिन उनके पिता महावीर सिंह फोगाट ने साफ मना कर दिया था कि अभिनय और खेल साथ नहीं चलेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स