सभी महिला वर्गों के ट्रायल 29-30 दिसंबर को

हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये सभी महिला मुक्केबाजों को 29-30 दिसंबर को चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा। इस कदम से चयन को लेकर उठा विवाद समाप्त हो गया जिसका केंद्र एमसी मैरी कॉम थीं।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह के बयान के अनुसार 6 बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम को ट्रायल्स से छूट दी गयी थी जिससे बाद विवाद खड़ा हुआ था। लेकिन निएवा ने कहा कि महिलाओं के सभी 5 ओलंपिक वर्गों में मुक्केबाजों को 2 दिन में होने वाली चयन बाउट के आधार पर चुना जायेगा। ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन में आयोजित किये जायेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स