महेश्वरी ने 3 हज़ार मीटर स्टीपलचेज में बनाया राष्ट्रीय जूनियर रिकार्ड

गुंटूर, तेलंगाना की जी. महेश्वरी ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन बालिका अंडर-20 के 3000 मीटर स्टीपलचेज खिताब जीतकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। महेश्वरी ने 10 मिनट 34.10 सेकेंड का समय निकाला और वह टूर्नामेंट में पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 12.71 सेकेंड आगे रहीं। महेश्वरी ने पहले के 10:53.91 के राष्ट्रीय जूनियर रिकार्ड को आसानी से पीछे छोड़ा जो नंदिनी गुप्ता ने 2017 में लखनऊ में बनाया था। मेजबान देश के नालुबोथु शानमुगा श्रीनिवास ने लड़कों के अंडर-18 की 200 मीटर दौड़ में कमाल दिखाते हुए मीट रिकार्ड बनाया। उन्होंने 21.34 सेकेंड से पिछले साल रांची में बनाये गये निसार अहमद के समय से 0.16 सेकेंड का बेहतर समय निकाला। दिन का एक अन्य मीट रिकार्ड उत्तराखंड की अंकिता ने बालिका अंडर-18 की 1500 मीटर दौड़ में बनाया।

रिलेटेड पोस्ट्स