सुधीर मित्तल भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ के नये अध्यक्ष

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व चेयरमैन सुधीर मित्तल और शांतिकुमार सिंह भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ के नये अध्यक्ष और सचिव निर्वाचित हुए जिससे इस खेल में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी का अंत हो गया। चुनाव अधिकारी एस के मेंदीरत्ता ने भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्यालय पर हुए चुनाव में मित्तल और शांतिकुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इन पदों के लिये इनके सामने कोई विरोधी नहीं था।

एक कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के चार सदस्यों के लिये चुनाव हुए। कौशिक बीड़ीवाला ने अशोक कुमार साहू को 2 के मुकाबले 42 मतों से हराया। अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ , खेल मंत्रालय और आईओए के पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान मौजूद थे। पूर्व महासचिव आंद्रे गुइसबलेर एफआईजी के पर्यवेक्षक थे जबकि दीपक कुमार खेल मंत्रालय और एम एस त्यागी आईओए के पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे। पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मित्तल 2003 से 2007 के बीच जीएफआई के अध्यक्ष रहे। वह 2018 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरमैन बने। मणिपुर से राष्ट्रीय स्तर के पूर्व जिम्नास्ट शांतिकुमार पहले 2011 से 2015 के बीच जीएफआई के कोषाध्यक्ष रहे। जीएफआई की मान्यता खेल मंत्रालय ने 2012 में रद्द कर दी थी लेकिन अब चुनाव के बाद इसे मान्यता फिर मिलने की संभावना है। आईओए चुनाव प्रक्रिया में शामिल था लिहाजा नये महासंघ को मान्यता देना अपेक्षित है।

रिलेटेड पोस्ट्स