कृणाल पंड्या से छूटा कैच, टीम इंडिया से मैच

पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को उस समय भारतीय खिलाड़ियों और खचाखच भरे स्टेडियम में बैठे दर्शकों की सांसें थम गयीं थी जब तनाव भरे अंतिम ओवरों के बीच बांग्लादेश के धाकड़ और सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, जो बांग्लादेश को आसानी से जीत की ओर ले जा रहा था, ने चाहल की गेंद को हवा में खेल दिया। गेंद सीधे सीमा रेखा पर खड़े कृणाल पंड‍्या के हाथों में जा रही थी। इस कैच का मतलब था कि भारत की जीत की राह एकदम आसान हो जाती, जैसे ही कृणाल के हाथों से कैच छिटका, भारत के हाथों से मैच भी जाता रहा। साथ ही ज़ख्म पर नमक की तरह गेंद चौके के लिये सीमारेखा से बाहर भी चली गयी। इसके बाद मुशफिकुर ने लगातार 3 चौके जमाकर बांग्लादेश को जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया।

इसके बाद बाकी काम कप्तान मोहम्दुल्लाह के छक्के ने कर दिया। इसके साथ ही मुशफिकुर रहीम की नाबाद अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने ‘दिल्ली की दमघोंटू धुंध’ में खेले गये पहले टी20 में रविवार को 7 विकेट से जीत दर्ज की। पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट के बजाय धुंध को लेकर अधिक चर्चा रही लेकिन जब खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो केवल क्रिकेट की बात हुई। भारत ने बांग्लादेश को 149 रन का लक्ष्य दिया और उसने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बनाकर अपने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। बांग्लादेश की यह भारत पर 9 मैचों में पहली जीत है। बांग्लादेश ने न सिर्फ भारत के खिलाफ जीत का खाता खोला बल्कि यह भी दिखा दिया कि उसकी टीम शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना जीत दर्ज कर सकती है। अनुभवी मुशफिकुर रहीम (43 गेंदों पर नाबाद 60) ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने सौम्या सरकार (35 गेंदों पर 39) के साथ तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़े। कप्तान महमुदुल्लाह (7 गेंदों पर नाबाद 15) ने विजयी छक्का लगाया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 42 गेंदें खर्च की। ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 27 रन बनाये। वाशिंगटन सुंदर (पांच गेंद पर नाबाद 14) और क्रुणाल पंड्या (आठ गेंद पर नाबाद 15) के प्रयासों से भारत ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन जुटाये और छह विकेट पर 148 रन का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। बांग्लादेश के लिये लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम बिप्लव ने 22 रन देकर दो और तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने 36 रन देकर दो विकेट लिये। दीपक चाहर (24 रन देकर एक विकेट) ने पहले ओवर में ही लिटन दास (7) को आउट करके भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलायी। मोहम्मद नईम ने चाहर पर छक्का और चौका जबकि सौम्या सरकार ने सुंदर की गेंद 6 रन के लिये भेजकर पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 45 रन पहुंचाया।

नयी दिल्ली में रविवार को बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत शाॅट जमाते हुए। -प्रेट्र

चहल ने 8वें ओवर में गेंद थामी और पदार्पण मैच में खेल रहे नईम पर दबाव बनाकर उन्हें लांग आन पर खड़े धवन को हवा में लहराता कैच देने के लिये मजबूर किया। युजवेंद्र चहल को छोड़कर भारत के दूसरे स्पिनर सुंदर और पंड्या को खेलने में उन्हें खास परेशानी नहीं हुई। सरकार ने पंड्या पर डीप मिडविकेट पर छक्का भी लगाया। इन दोनों ने 48 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी निभायी। बांग्लादेश को अंतिम चार ओवर में 44 रन की दरकार थी। रहीम ने खलील अहमद की गेंद फाइन लेग पर 6 रन के लिये भेजी लेकिन इस गेंदबाज ने आफ कटर पर सरकार की गिल्लियां थर्राकर भारत को सही समय पर सफलता दिलायी। रहीम भी पवेलियन में होते लेकिन पंड्या ने उनका आसान कैच टपका दिया। भारत को पंड्या की यह गलती महंगी पड़ी। खलील के ओवर में 18 रन बने जिससे बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित हो गयी।
धुंध में दिल्ली के दर्शकों ने भी दिखाया जोश
स्कूलों में अवकाश घोषित है, चिकित्सक लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे हैं लेकिन क्रिकेट के दीवानों के लिये यह सब ‘मायने नहीं रखते’ जो भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 के आयोजन को लेकर आखिरी क्षणों तक बनी उहापोह की स्थिति के बावजूद रविवार को यहां अच्छी खासी संख्या में स्टेडियम पहुंचे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धुंध अपने चरम पर है और सुबह तक स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 900 से अधिक था। सुबह हल्की बारिश होने के कारण इसमें सुधार हुआ और यह 550 के आसपास पहुंच गया। यह एक्यूआई भी खतरनाक माना जाता है लेकिन मैच रेफरी रंजन मदुगले ने परिस्थितियों का आकलन करने के बाद मैच जारी रखने के लिये हरी झंडी दिखा दी। इसके बावजूद तय नहीं था कि मैच हो पाएगा क्योंकि दृश्यता एक मसला था, लेकिन दर्शकों के लिये यह मायने नहीं रखता था। वे 4 बजे से ही स्टेडियम में पहुंचने लग गये थे और शाम 7 बजे मैच शुरू होने तक स्टेडियम का अधिकतर हिस्सा भर चुका था।
सर्वाधिक टी-20 खेलने वाले भारतीय बने रोहित
कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा भारत की तरफ से सर्वाधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले क्रिकेटर बन गये जबकि शिवम दुबे इस छोटे प्रारूप में खेलने वाले 82वें भारतीय बन गये हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को यहां अपना 99वां मैच खेला और इस तरह से उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 98 टी20 खेले हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स