मेरीकाॅम 2020 ओलंपिक के लिए खिलाड़ी दूत समूह में शामिल

नयी दिल्ली (भाषा) : 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकाॅम को मुक्केबाजी पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यबल ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करने के लिए 10 सदस्यीय खिलाड़ी दूत समूह में शामिल किया है। मेरीकाॅम इस समूह में एशियाई मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस समूह में 2 बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता यूक्रेन के दिग्गज वासिल लामाचेनको (यूरोप) और 5 बार के विश्व चैंपियन तथा 2016 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जूलियो सेजार ला क्रूज (अमेरिका) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। राज्यसभा की सदस्य मेरीकाॅम ने कहा, ‘यह बड़े सम्मान की बात है लेकिन साथ ही जिम्मेदारी भी है क्योंकि मुझे अपने साथी खिलाड़ियों की मदद के लिए काम करना होगा। हमेशा की तरह मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी।’ अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की टीम की घोषणा से पहले मेरीकाॅम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन की मांग के संदर्भ में मेरीकाॅम ने कहा, ‘‘मुझे इस समूह में उस समय शामिल किया गया है जब बिना किसी कारण के मेरे खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाया जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स