कोलकाता में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट देखने आएंगी बांग्लादेश की शेख हसीना

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत और बंगलादेश के बीच 22 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट को देखने के लिए मौजूद रहेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शेख हसीना को यह मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था।
शेख हसीना ने ढाका में अपने आधिकारिक निवास पर पत्रकारों से कहा कि वह इसलिए यह मैच देखने जा रही हैं क्योंकि एक बंगाली ने उन्हें आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि उनकी गांगुली से फोन पर बात हुई थी और गांगुली ने उन्हें मैच के शुरू में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया था।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं पीएम या सीएम के निमंत्रण पर नहीं जा रही हूं। एक बंगाली ने दूसरे बंगाली को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।” इस बीच सूत्रों ने बताया कि शेख हसीना पहले दिन का खेल देखने के बाद उसी दिन स्वदेश लौट जाएंगी। बीसीसीआई के अध्यक्ष गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहले दिन के खेल को देखने के लिए ईडन गार्डन आमंत्रित किया है। लेकिन नरेंद्र मोदी के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उनका आना मुश्किल लगता है। इसके बावजूद बंगाल क्रिकेट संघ पीएमओ कायार्लय के संपर्क में बना हुआ है।

रिलेटेड पोस्ट्स