सिंधु और शुभंकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

विश्व चैंपियन भारत कि पीवी सिंधु ने आसान जीत और शुभंकर डे ने मैराथन संघर्ष में जीत हासिल कर मंगलवार (22 अक्टूबर) को फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को लगातार गेमों में 44 मिनट में 21-15 21-13 से हरा दिया। अगस्त में विश्व खिताब जीतने के बाद सिंधु तीन टूर्नामेंटों चाइना ओपन, कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन में दो राउंड से आगे नहीं जा पाई थीं। उन्हें पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने आठवीं रैंकिंग की मिशेल के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-2 कर लिया है। सिंधु का अगला मुकाबला सिंगापुर की यिआओ जिया मिन से होगा और सिंधु 26वीं रैंकिंग की इस खिलाड़ी से पहली बार मुकाबला करेंगी। इससे पहले पुरुष एकल में शुभंकर ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 15-21, 21-14, 21-17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 42वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने 17वीं रैंकिंग के सुगियार्तो को एक घंटे 18 मिनट के संघर्ष में हराया। 

शुभंकर ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी कर अगले दो गेम जीते। इस जीत से शुभंकर ने सुगियार्तो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 कर लिया है। शुभंकर ने इस साल सुगियार्तो को इंडिया ओपन में भी हराया था। शुभंकर का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के शेसर हिरेन हुस्तावितो से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स