दुती चंद का डबल गोल्डन धमाका

नेशनल ओपन एथलेटिक्स में तोड़ा रिकॉर्ड

रांची। स्टार धाविका दुती चंद ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए रविवार को 200 मीटर का खिताब जीतकर 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्डन डबल पूरा कर लिया। दुती ने बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 200 मीटर में 23.17 सेकंड का समय लेकर इस सत्र का सबसे तेज समय निकाला। 

दुती ने 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बाद 200 मीटर का खिताब भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने तमिलनाडु की अर्चना सुसीनद्रन के 16 अगस्त को पटियाला में निकाले गए 23.18 सेकंड के समय को पीछे छोड़ दिया। दुती ने अपना भी दूसरा सबसे तेज समय निकाला। उन्होंने पिछले वर्ष एशियाई खेलों में 23.00 सेकंड का समय निकाला था। कार्तिक उन्नीकृष्णन ने अपनी आखिरी कोशिश में 16.78 मीटर की छलांग लगाकर तिहरी कूद का स्वर्ण जीता। चिंता यादव ने 3000 मीटर स्टीपलचेज का स्वर्ण पदक 10 मिनट 11.70 सेकंड में जीता।

रेलवे की पीयू चित्रा ने 1500 मीटर के बाद 800 मीटर का स्वर्ण पदक भी जीत लिया। उन्होंने 800 मीटर में 2 मिनट 04.59 सेकंड का समय निकाला। रेलवे ने ओवरऑल चैंपियनशिप खिताब जीता जबकि सेना को दूसरा और हरियाणा को तीसरा स्थान मिला। तजिंदरपाल सिंह तूर सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट और दुती चंद सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट घोषित किए गए। 

रिलेटेड पोस्ट्स