ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की लगातार 18वीं जीत

बनाया कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया। इसके साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। यह टीम की वनडे में लगातार 18वीं जीत है। 18 में से 12 मैच टीम ने दूसरे देशों में जीते। इससे पहले कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी थी। इससे पहले लगातार 17 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया टीम के ही नाम था। टीम दो साल से कोई वनडे मैच नहीं हारी है। अंतिम हार उसे 19 अक्टूबर 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।

श्रीलंका ने अंतिम मैच में पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 26.5 ओवर में एक विकेट पर 196 रन बनाकर मैच जीत लिया। एलिसा हीली 112 रन बनाकर नाबाद रहीं और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। इससे पहले टी20 सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती थी। वनडे में महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के नाम है। पुरुष कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 21 मैच जीते हैं।

चामरी श्रीलंका की ओर से शतक लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर चामरी अटापट्‌टू (103) और हर्षिता (24) ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। चामरी का यह वनडे का 5वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा शतक है। वे टीम की ओर से वनडे में शतक लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। जवाब में हीली और हेंस (63) ने पहले विकेट के लिए में 159 रन जोड़े। हीली का यह वनडे का तीसरा शतक है। लेनिंग 20 रन पर नाबाद रहीं।

रिलेटेड पोस्ट्स