मारिया की गोल्डन हैट्रिक

तीन विश्व खिताब जीतने वाली पहली महिला
रूस की मारिया लासितस्कीन ने भले ही विश्व चैंपियनशिप में ऊंची कूद में गोल्डन हैट्रिक लगाने में सफल रही लेकिन सुर्खियों 18 साल की यूक्रेनी एथलीट यारोस्लावा माहुचिख ने बटोरीं। विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए स्वीकृत पाने वाली रूस की सिर्फ 30 खिलाड़ियों में से एक 26 वर्षीय मारिया ने 2.04 मीटर की ऊंची कूद लगाई और काउंटबैक के आधार पर यारोस्लावा को पछाड़ा।
इससे पहले 2015 और 2017 में खिताब जीत चुकी मारिया लगातार तीन विश्व खिताब जीतने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं। यारोस्लावा (2.04 मीटर) ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ रजत जीता। अमेरिका की वश्ती कनिंघम (2.00 मीटर) ने कांस्य पदक जीता।
वारहोम 400 मी बाधा दौड़ में फिर चैंपियन : नार्वे के कर्स्टेन वारहोम ने लगातार दूसरी बार पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का खिताब जीता। तेईस वर्षीय वारहोम ने 47.42 सेकंड के समय के साथ चैंपियन बने। अमेरिका के राय बेंजामिन (46.92 मी) दूसरे और कतर के ए सांबा (46.98 मी) तीसरे नंबर पर रहे। 
800 मीटर दौड़ में हलीमाह ने मारी बाजी : महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में युगांडा की हलीमाह नकायी ने बाजी मारी। हलीमाह 1:58.04 सेकंड के समय के साथ भी चौंकाकर चैंपियन बनीं। अमेरिका की आर रोजर्स (1:58.18 सेकंड)  ने रजत और अजी विल्सन (1:58.84 सेकंड) ने कांसा जीता।
रिलेटेड पोस्ट्स