वीरधवल ने जीता 50 मीटर फ्रीस्टाइल का गोल्ड

ओलंपिक ‘ए’ में नहीं बना पाए जगह
वीरधवल खाड़े ने दसवीं एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में बुधवार को यहां भारत के लिये सातवां स्वर्ण पदक जीता, लेकिन वह पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलंपिक ‘ए’ क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करने में नाकाम रहे। खाड़े ने 22.59 सेकेंड का समय निकाला और वह उज्बेकिस्तान के खुर्शिदजान तुरसुनोव (22.96) और ईरान के घारेहसानलू बेनयामिन (23.23 सेकेंड) से आगे रहे।
एशियाई खेल 2010 के कांस्य पदक विजेता खाड़े इसके बावजूद ओलंपिक ‘ए’ क्वालीफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाये जो 22.01 सेकेंड है। खाड़े ने कहा, ‘‘मैं अपने समय से काफी निराश हूं। मैंने इस प्रतियोगिता के लिये काफी तैयारियां की थी, लेकिन क्वालीफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाया।’
इस महीने के शुरू में खाड़े ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में 22.44 सेकेंड का समय निकाला था। इस बीच सजन प्रकाश ने पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई में 54.42 सेकेंड के साथ अपना दूसरा रजत पदक जीता। स्वर्ण पदक थाईलैंड के वोंगचारोन नवापट (54.06) ने जबकि कांस्य कुवैत के महाह क्वाली अब्बास (55.10) ने जीता।
कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने 15 मिनट 41.54 सेकेंड के साथ आसानी से अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। चीनी ताइपै के चांग चेंग ली वेई दूसरे और थाईलैंड के किटिया तनाकृत तीसरे स्थान पर रहे। लिखित लेखराज ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता जबकि शोआन गांगुली ने लड़कों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स