क्रिकेट में के.डी. मेडिकल कालेज बना राष्ट्रीय चैम्पियन

खिताबी मुकाबले में सरदार पटेल मेडिकल कालेज बीकानेर को किया पराजित

मथुरा। तपन चौधरी, निशांत मलिक और अरुण सारस्वत की घातक गेंदबाजी की बदौलत के.डी. मेडिकल कालेज, मथुरा ने सरदार पटेल मेडिकल कालेज बीकानेर (राजस्थान) को नौ विकेट से पराजित कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा आयोजित पल्स कार्यक्रम की क्रिकेट प्रतियोगिता में खिताबी जीत दर्ज कर राष्ट्रीय स्तर पर मथुरा का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को एम्स के अध्यक्ष मुकुल कुमार ने विजेता ट्राफी, मेडल, सर्टीफिकेट तथा सात हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर हौसलाअफजाई की। इस प्रतियोगिता में देश भर के 64 मेडिकल कालेजों की टीमों ने शिरकत किया था।

प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा पल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सालाना कार्यक्रम में देश भर के 64 मेडिकल कालेजों ने सहभागिता की। क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में सरदार मेडिकल कालेज बीकानेर (राजस्थान) के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। के.डी. मेडिकल कालेज के गेंदबाजों तपन चौधरी, निशांत मलिक तथा अरुण सारस्वत ने अपनी घातक गेंदबाजी से बीकानेर के कप्तान के फैसले को गलत साबित करते उसकी टीम को 29 रनों पर ही ढेर कर दिया और विजयी 30 रनों का लक्ष्य तीन ओवर में ही हासिल कर विजेता ट्राफी अपने नाम की। के.डी. मेडिकल कालेज के गेंदबाजों तपन चौधरी तथा निशांत मलिक ने तीन-तीन तथा अरुण सारस्वत ने दो विकेट लिए। बीकानेर के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

के.डी. मेडिकल कालेज के कप्तान पारस शर्मा और उप-कप्तान प्रशांत सिंह ने खिताबी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम पूरी प्रतियोगिता में कभी भी दबाव में नहीं खेली। आकाश तायल, योगेन्द्र यादव, सावन मल्हान, अरुण सारस्वत, अरविन्द कुन्तल, सौम्य पटेल, मनीष यादव, सार्थक, ललित दीक्षित, निशांत मलिक, तपन चौधरी, गीत तथा गौरव सिंह ने हर मुकाबले में अपने चपल क्षेत्ररक्षण, शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में के.डी. मेडिकल कालेज की टीम ने पूल मैचों में यू.सी.एम.एस. दिल्ली, एस.पी.एम.सी. बीकानेर-ए, यू.एम.सी. लुधियाना तथा एफ.एच.एम.सी. आगरा को पराजय का पाठ पढ़ाया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में के.डी. मेडिकल कालेज ने एफ.एच. मेडिकल कालेज आगरा तो फाइनल में सरदार पटेल मेडिकल कालेज बीकानेर को पराजित किया।

आर.के. एज्यूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डा. मंजू नवानी तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए इसे शानदार उपलब्धि बताया।

    

रिलेटेड पोस्ट्स