बजरंग पूनिया के बाद रवि दहिया को भी कांस्य पदक

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2019
भारत के पुरुष पहलवान रवि कुमार दहिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भार वर्ग मुकाबले में कांस्य पदक अपने नाम किया। रवि ने ईरान के रेजा अहमदाली को कड़े मुकाबले में 6-3 से जीत हासिल की। रवि से पहले बजरंग पुनिया ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले रवि कुमार दहिया (57 किग्रा) को सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को हार का सामना करना पड़ा था।
रवि को सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के जवुर यूगेव ने 4-6 से हराया। रवि इस मुकाबले में 0-6 से पीछे थे, लेकिन पिछली बार की तरह ही इस बार भी वह वापसी नहीं कर सके और उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। रवि ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। बजरंग पुनिया ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का करने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया था।

रिलेटेड पोस्ट्स