चीन में नहीं चला पीवी सिंधु का जादू, दूसरे दौर में हारीं

चांग्झोऊ: स्टार शटलर साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु भी चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु को टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें गुरुवार को खेले गए मुकाबले में थाईलैंड की प्रोनपावी चोचुवोंग ने शिकस्त दी। इससे पहले साइना नेहवाल टूर्नामेंट के पहले दौर में हार गई थीं।
पीवी सिंधु को चाइना ओपन में पांचवीं वरीयता प्राप्त दी गई थी। प्रोनपावी चोचुवोंग गैरवरीय खिलाड़ी के तौर पर टूर्नामेंट में उतरी थीं। बेहतरीन रिकॉर्ड और फॉर्म के लिहाज से भारतीय शटलर को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन प्रोनपावी चोचुवोंग के दिमाग में कुछ और ही था उन्होंने विश्व चैंपियन के रुतबे को नजरअंदाज करते हुए कोर्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुकाबले में जीत दर्ज की। 
विश्व रैंकिंग में 15वें नंबर की खिलाड़ी प्रोनपावी ने पीवी सिंधु को 12-21, 21-13, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया। यह मुकाबला 58 मिनट तक चला। सिंधु ने इस मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप अच्छी शुरुआत की. अगले दो गेम में उनकी लय टूट गई. थाई खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाया और मैच अपने नाम कर लिया। थाईलैंड की इस खिलाड़ी ने पहली बार पीवी सिंधु को हराया है। इसके साथ ही महिला सिंगल्स वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। पीवी सिंधु से पहले गुरुवार को ही चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारतीय जोड़ी को जापान के ताकेशी कामूरा और केईगो सोनोदा ने हराया। चौथी वरीय जापानी जोड़ी ने यह मुकाबला 21-19, 21-8 से जीता।

रिलेटेड पोस्ट्स