सिंधु का शानदार फॉर्म जारी, दूसरे दौर में पहुंचीं

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चीन ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बुधवार को पूर्व ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट चीन की ली शुररुई को सीधे सेटों में 21-18, 21-12 से पराजित किया।
साल 2016 में चीन ओपन का खिताब जीतने वाली 24 वषीर्य सिंधु और शुररुई के बीच ये मुकाबला महज 34 मिनट तक चला। वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु ने पिछले महीने स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वो इससे पहले दो बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल और भारत की टोक्यो ओलंपिक-2020 में बड़ी मेडल उम्मीद सिंधु का अब महिला एकल के दूसरे दौर में कनाडा की मिशेल ली और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचूवोंग के बीच मुकाबले की विजेता जोड़ी से मुकाबला होगा।
देश के लिए विश्व चैंपियनशिप-2019 में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की इकलौती बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं सिंधु का जुईरूई के खिलाफ प्रदर्शन उनकी फॉर्म के अनुरूप रहा। दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले बराबरी का रिकॉर्ड था लेकिन इस जीत से विश्व की पांचवें नंबर की सिंधु ने अपना जुईरूई के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-3 पहुंचा दिया है। सिंधु ने पहले गेम में 8-3 की मजबूत बढ़त बनाई, लेकिन विपक्षी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर 8-8 से बराबरी कर ली।
इसके बाद सिंधु ने अधिक आक्रामकता दिखाई और 18-14 की बढ़त बना ली। सिंधु ने इस गेम में पांच गेम प्वॉइंट जीते। दूसरे गेम में भारतीय शटलर का प्रदर्शन एकतरफा रहा और उन्होंने 6-6 की शुरुआती बराबरी के बाद लगातार 15-10 से बढ़त बनाई और लगातार चार अंक लेकर 18-12 से आगे हो गईं।

रिलेटेड पोस्ट्स