विश्व चैंपियनशिप के लिए भेजी सूची में हिमा का नाम नहीं

नयी दिल्ली। विश्व जूनियर चैम्पियन हिमा दास का विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने पर अटकलों शुरू हो गयी है क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफइआई) ने आईएएएफ को खिलाड़ियों की जो प्रारंभिक सूची भेजी है उसमें इस खिलाड़ी का नाम नहीं है।

एएफआई के पास हालांकि इस सूची में उनका नाम शामिल करवाने के लिए 16 सितंबर तक का समय है। वह पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द से पीड़ित हैं। वह अप्रैल के मध्य में दोहा में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान व्यक्तिगत 400 मीटर की दौड़ से बाहर हो गई। उस समय टीम के सहायक कोच राधाकृष्ण नायर ने कहा था कि हिमा के पीठ का निचला हिस्सा चोटिल है। एएफआई ने चार गुणा 400 रिले और चार गुणा 400 मिश्रित रिले के लिए 9 सितंबर को हिमा सहित 7 महिला धावकों के नामों की घोषणा की थी।
इन खेलों का आयोजन दोहा में 27 सितंबर से 6 अक्तूबर तक होना है। एएफआई ने आईएएएफ को महिला एथलीटों की जो सूची भेजी है उसमें हिमा का नाम नहीं है। सूची में 4 गुणा 400 मीटर महिला रिले दौड़ के लिए विस्मया वीके, पूवम्मा एमआर, जिस्ना मैथ्यू, रेवती वी, शुभा वेंकटेशन, विद्या आर का नाम है जबकि हिमा को जगह नहीं मिली है।

रिलेटेड पोस्ट्स