बीके नायक ओलम्पिक में पहले भारतीय मेडिकल ऑफिसर बने

नई दिल्ली। कर्नल (डॉ.) बिभु कल्याण नायक को अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में एफआईएच मेडिकल ऑफीसर की भूमिका निभाएंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे। नायक पिछले साल भुवनेश्वर में हुए विश्व कप में पुरुष हॉकी टीम के मेडिकल ऑफिसर थे। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को नायक को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "उन्होंने स्पेन के मेड्रिड स्थित नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर और क्यूबा के हवाना स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन से स्पोर्ट्स ट्रॉमेटोलॉजी एंड स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज फिजियोलॉजी में प्रशिक्षण लिया है।"

एचआई ने कहा, "उन्हें 1995 में भारतीय सेना के सेना चिकित्सा कोर में कमीशन किया गया था और उन्होंने छह साल के लिए पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में काम किया है। उन्होंने देश के शीर्ष एथलीटों के साथ काम किया है।" नायक ने कहा, "बेहद सम्मान की बात है कि एफआईएच ने पिछले साल हॉकी विश्व कप में किए गए मेरे काम को पहचाना है और प्रतिष्ठित ओलम्पिक खेलों में एक मेडिकल ऑफीसर की भूमिका के लिए फिर से एक भारतीय चिकित्सक को चुना है।" उन्होंने कहा, "मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं भारत का एकमात्र डॉक्टर हूं जो हॉकी के लिए मेडिकल ऑफीसर के रूप में वहां मौजूद रहूंगा। ओलम्पिक में होना मेरे बचपन का सपना था। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं भूमिका के साथ न्याय करने के लिए आश्वस्त हूं। मुझे दुनिया भर के शीर्ष एथलीटों के साथ काम करने में बहुत खुशी होगी।"

रिलेटेड पोस्ट्स