युवा टीम के दम पर देंगे टीम इंडिया को कड़ी चुनौती : क्विंटन डि कॉक

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने  कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम सभी फॉरमेट में काफी मजबूत है और घरेलू परिस्थितियों में यह टीम और भी खतरनाक हो जाती है, लेकिन हमारी टीम, टीम इंडिया को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। टीम में बेशक कई नए युवा चेहरे हैं, लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में कड़ी चुनौती देगी।

धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भाग लेने पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन डीकॉक और अंतरिम निदेशक इनॉख नक्वे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे खिलाड़ी धर्मशाला के मौसम और यहां की पिच के स्वभाव को जानते हैं, ऐसे में हमें यहां खेलने में मजा आएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास मैच से पूर्व अभ्यास के लिए काफी समय है। वहीं इनॉख ने कहा कि टी-20 सीरीज के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे क्विंटन डी कॉक खुद एक जुझारू खिलाड़ी हैं और उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम, वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को भुलाकर आगामी सीरीज़ पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन ने कहा कि भले ही उनके टीम में कई नए चेहरे हैं लेकिन यह टीम किसी भी टीम को पटखनी देने का माद्दा रखती है।
मेहमान टीम ने जमकर बहाया पसीना
मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को स्टेडियम पंहुचकर अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। टीम के खिलाड़ियों ने जहां नेट प्रेक्टिस की वहीं मैदान में फुटबाल खेलकर खूब पसीना बहाया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने करीब चार घंटे तक जमकर अभ्यास किया। मेहमान टीम 14 सितंबर तक हर दिन एक सत्र में अभ्यास करेगी। वहीं टीम इंडिया 13 सितंबर को धर्मशाला पंहुचेगी। उसके पास अभ्यास के लिए सिर्फ एक दिन होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स