स्टीव स्मिथ के दीवाने हुए सैमसन, कहा- चाचू को रोकना मुश्किल

ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉपी अपने पास बरकरार रखी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतिम विकेट जोश हेजलवुड ने लिया। उन्होंने क्रेग ओवरटोन को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 197 रनों पर समेट दिया। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। ट्रॉफी को अपने पास बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अब अगला मैच सिर्फ ड्रॉ करना होगा। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 82 रन बनाए। स्टीव स्मिथ की इस शानदार परफॉर्मेंस से संजू सैमसन काफी प्रभावित है। 
संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक ही टीम से खेलते हैं। यह दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के सदस्य हैं। स्टीव स्मिथ की एशेज सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस पर उनके टीममैट संजू सैमसन ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है।संजू सैमसन ने टि्वटर पर स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए लिखा- ऐसा लगता है कि स्टीव स्मिथ को रोकना नामुमकिन है। जिस तरह से आप बैटिंग करते हैं चाचू, उससे प्यार है। वहीं, इंग्लैंड को एशेज टेस्ट के चौथे मुकाबले में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि एशेज जीतना टीम के लिए विशेष है। स्मिथ ने मैच के बाद कहा, “एशेज पर कब्जा बरकरार रखना सुखद अनुभव है। यह जीत टीम के लिए खास है। मैं कुछ समय से यहां खेल रहा हूं और चीजें हमारे अनुकूल नहीं थीं। 
2013 और 2015 में हमने उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया था। मैं बस यहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता था।” उन्होंने कहा, “अभी सीरीज का एक मैच बाकी है और जाहिर तौर पर हम यह मुकाबला जीतना चाहते हैं। मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। खिलाड़ी थोड़े थके हुए थे लेकिन उन्हें पता था कि नयी गेंद से हम अच्छा कर सकते हैं। इस जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाता है, जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन किया उससे अंत में बेहतर नतीजे मिले।” स्मिथ ने अपने प्रदर्शन पर कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, जैसा कि मैंने कहा कि मैं यहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता था। मुझे अपने ऊपर गर्व है कि मेरा प्रदर्शन टीम के सीरीज जीतने के काम आया।” 

रिलेटेड पोस्ट्स