15 साल की शैफाली लेगी साउथ अफ्रीका से टक्कर

मिताली के विकल्प के रूप में उतरेगी हरियाणा की बेटी

नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज और हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः भारतीय वनडे और टी20 आई टीमों का नेतृत्व करेंगी. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम सूरत में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भारत से खेलेगी और उसके बाद वड़ोदरा में तीन मैचों की वनडे खेलने उतरेगी।
भारत ने हरियाणा की 15 साल की शैफाली वर्मा को भी टी-20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा बनने के लिए उतारा है। शैफाली को मिताली के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है. हरियाणा की शैफाली को टी-20 में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए रखा गया है। हरमनप्रीत वनडे में उपकप्तान हैं जबकि स्मृति मंधाना टी-20 में उप-कप्तान होंगी। टी20 सीरीज़ 24 सितंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ 9 अक्टूबर से शुरू होगी और 14 अक्टूबर को चलेगी. आपको यहां बता दें कि मिताली टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं. मिताली ने 89 मैचों के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया, जिसमें उन्होंने 2364 रन जुटाकर 17 अर्धशतक लगाए. इस महिला क्रिकेटर ने 32 टी-20 में टीम की अगुवाई की.
भारतीय महिला वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी. हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया.
टी20 की भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर) पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शैफाली वर्मा, मानसी जोशी.

 

रिलेटेड पोस्ट्स