रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे स्टीव स्मिथ ने सचिन-विराट को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैट्समैन स्टीव स्मिथ का बल्ला इन दिनों खूब चल रहा है. स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया. जीवट से भरी पारी खेलते हुए स्मिथ ने 319 गेंदों का सामना करते हुए 211 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अग्रणी योगदान दिया. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का यह 26वां सैकड़ा रहा. उन्होंने 67वां टेस्ट खेलते हुए यह शतक जमाया. इस मैराथन पारी के दौरान स्मिथ ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. स्मिथ 121वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक तक पहुंचे जबकि सचिन ने 136 पारियों में 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे.
सबसे कम पारियों में शतक पूरे करने में मामले में विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ही स्मिथ से आगे हैं. ब्रेडमैन ने 69 पारियों में ही 26 टेस्ट शतक जड़ डाले थे और लगता नहीं कि कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर पाएगा. कम पारियों में 26 शतक पूरे करने के मामले में भारत के सुनील गावस्कर चौथे और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन पांचवें स्थान पर हैं. 'सनी' 144 पारियों और हेडन 145 पारियों में 26 टेस्ट शतक तक पहुंचे थे.
अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रन के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. स्मिथ इस समय 67 टेस्ट (पहली पारी की समाप्ति तक) 6788 रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली ने 79 टेस्ट में 6749 रन बनाए हैं. 26वां शतक जमाते हुए टेस्ट में स्मिथ अब विराट से आगे निकल गए हैं. विराट के नाम पर 25 टेस्ट शतक हैं. खास बात यह है कि स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट का औसत विराट कोहली से काफी ऊपर है. जहां स्मिथ का इस समय टेस्ट क्रिकेट का रन औसत 64.65 का है, वहीं विराट ने टेस्ट में 53.1 के औसत से 79 टेस्ट में 6749 रन बनाए हैं. वैसे टेस्ट क्रिकेट में भले ही स्मिथ को विराट पर बढ़त हासिल है लेकिन टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल में विराट उनके आगे हैं. स्मिथ का वनडे औसत 41.41 का और टी20 औसत 21.55 का है जबकि विराट ने वनडे में 60.3 के औसत से 11520 और टी20 में 49.4के औसत से 2369 रन बनाए हैं.

रिलेटेड पोस्ट्स