धवन का उम्दा प्रदर्शन, बारिश से रिजर्व डे तक खिंचा मैच

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चौथा अनधिकृत वनडे बारिश के कारण अब बृहस्पतिवार को खेला जायेगा लेकिन इससे पहले शिखर धवन ने फार्म में लौटने के संकेत दिये। भारत ए को 17.2 ओवर में 137 रन चाहिये और उसके 9 विकेट बाकी थे। धवन 37 और प्रशांत चोपड़ा 6 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ए ने 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिये थे। धवन ने 21 गेंद की नाबाद पारी में 6 चौके लगाये। इससे पहले द.अफ्रीका टीम वर्षाबाधित मैच में 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर 22 ओवर में एक विकेट पर 108 रन था जब खेल रोकना पड़ा। बाद में मैच प्रति टीम 25 ओवर का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ए ने 29 रन और बनाये। भारत ए को 193 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मेहमान टीम के लिये रीजा हेंडरिक्स ने 60 रन बनाये। भारत के लिये तुषार देशपांडे ने आखिरी ओवर में हेनरिच क्लासेन (21) को लगातार 5 डाट गेंद डाली। भारत 5 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे है ।

रिलेटेड पोस्ट्स