धोनी का रिकार्ड तोड़कर सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली

वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 257 रन से हराकर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर सबसे सफल कप्तान बन गए जिनकी अगुवाई में भारत की यह 28वीं जीत थी। कोहली ने 48 मैचों में 28वीं जीत दर्ज की। धोनी ने अपनी कप्तानी में 60 टेस्ट मैचों में भारत को 27 में जीत दिलाई थी। कोहली ने नया रिकार्ड अपने नाम होने पर कहा,‘कप्तानी का मतलब आपके नाम के आगे कप्तान लिखा होना भर है।

यह टीम प्रयास का नतीजा है। यह दिखाता है कि हमारी टीम कितनी मजबूत है।’ उन्होंने कहा,‘मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। हमारे पास ऐसे गेंदबाज नहीं होते तो यह नतीजे नहीं निकलते।’ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तानों की सूची में सौरव गांगुली तीसरे और मोहम्मद अजहरूद्दीन चौथे स्थान पर है जिन्होंने 21 और 14 मैचों में जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान है जिन्होंने 53 टेस्ट जीते। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम को 48 टेस्ट में जीत दिलाई। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह जब बल्लेबाजी करता है तो ड्रेसिंग रूम में सुकून का माहौल रहता है। पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले विहारी के बारे में कोहली ने कहा, ‘वह आत्मविश्वास से भरा है और जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है। वह हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहता है।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में 257 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि कुछ सत्र में भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही।

स्मिथ ने कोहली से छीना नंबर वन का ताज 
दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पछाड़कर आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर एक पायदान पर काबिज हो गए हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जमैका टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हुए कोहली दूसरे पायदान पर खिसक गए जबकि स्मिथ इंगलैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में 2 शतक और दूसरे मैच में 92 रन बनाकर शीर्ष पर पहुंच गये। अजिंक्य रहाणे 4 पायदान चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गये । उन्होंने एंटीगा में अर्धशतक और शतक जमाया था। हनुमा विहारी 40 पायदान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए लेकिन बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके। इस साल 3 टेस्ट में वह एक भी शतक नहीं बना सके हैं। वहीं स्मिथ ने एक अंक की बढ़त बना ली है और चौथे एशेज टेस्ट में अच्छा खेलकर वह इसे और बढ़ा सकते हैं। स्मिथ दिसंबर 2015 से शीर्ष पर थे लेकिन गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अगस्त 2018 के बाद से वह इससे हट गये। कोहली अब 2 अक्तूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ में ही स्मिथ को चुनौती दे सकेंगे। बुमराह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर भारत
भारत वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध दोनों टेस्ट जीतकर टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में 120 अंक के साथ शीर्ष पर है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अभी चैम्पियनशिप की द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में शुरूआत नहीं की है।

रिलेटेड पोस्ट्स