मोहम्मद शमी ने हासिल की मुसीबतों पर फतह

जन्मदिन पर विशेष
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की धार बन चुके मोहम्मद शमी बेशक अपनी पत्नी के बाउंसरोें को नहीं झेल पाए पर इस गेंदबाज ने हर परेशानी का डटकर सामना किया है। टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार तीन सितम्बर को 29 साल के हो रहे हैं। शमी का करियर इस समय भले ही शानदार चल रहा हो, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके घरेलू जीवन में तूफान मचा हुआ है। इन सबके बीच शमी अपने प्रदर्शन में बेहतर ही होते नजर आए। उन्होंने विश्व कप में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और एक हैटट्रिक अपने नाम की। 
मोहम्मद शमी अहमद तीन सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पैदा हुए हैं। क्रिेकेट के शुरुआती दिनों में शमी कोलकाता चले गए और बंगाल से रणजी करियर 2010 शुरू किया. दो साल के अंदर ही वे टीम इंडिया में शामिल हो गए. इसके बाद वे उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें घुटने की चोट भी टीम इंडिया से ज्यादा दिन तक दूर नहीं रख सकी. 42 टेस्ट में शमी 151 विकेट ले चुके हैं. जबकि 70 वनडे में उन्होंने 131 विकेट लिए हैं. 
शमी ने अपना इंटरनेशनल करियर 2013 में शुरू किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में शुरू किया था जबकि पहला वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में शमी ने 9 विकेट लेकर धूम मचा दी थी. वहीं पहले वनडे में चार ओवर मेडन फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इसके बाद विश्व कप 2015 तक उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया में हुए इस विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी इस टूर्नामेंट में 17.29 के औसत से शमी ने 17 विकेट लिए थे.
2015 के बाद शमी खराब फॉर्म तो कभी घुटने की चोट के कारण टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे. 2016 से 2018 तक केवल पांच वनडे मैच ही खेल सके थे. विश्व कप के डेढ़ साल बाद वे टेस्ट मैच में वापसी कर सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शमी ने 11 विकेट लिए थे. लेकिन 2018 के बाद से उनका बेहतरीन फॉर्म लौटा और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरै में तीन मैचों में 15 विकेट लिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 विकेट लिए. इसी साल इंग्लैंड में भी उन्होंने 16 विकेट लिए थे।
शमी की निजी जिंदगी में तूफान तब आया जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके घरेलू शोषण के आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लिया। कुछ मामलों में फैसला अब भी नहीं हुआ है, लेकिन इस सब का असर शमी ने अपने क्रिकेट पर नहीं पड़ने दिया बल्कि वे और बेहतर होकर उभरे. इस साल मई में शुरू हुए विश्व कप में वे एक नियमित गेंदबाज के तौर पर टीम में नहीं थे लेकिन जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया. शमी ने टूर्नामेंट में चार मैचों में 14 विकेट ले डाले। 

रिलेटेड पोस्ट्स