वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर टॉप पर भारत

भारत ने अपने गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को चौथे ही दिन सोमवार (2 अगस्त) को 257 रन से ध्वस्त करते हुए दूसरा टेस्ट जीतकर मेजबान टीम का 2-0 से सफाया कर दिया। भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्टों की सीरीज जीतने से 120 अंक मिले और इस जीत के साथ विराट कोहली भारत के नंबर एक कप्तान बन गए।
भारत ने विंडीज को 468 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन विंडीज की पारी 210 रन पर सिमट गई। विंडीज ने चौथे दिन दो विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक 100 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए। लंच के समय विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 145 रन था। लंच के बाद मेजबानों की पारी का अंत हो गया और टीम 210 रन पर ढेर हो गई।
विराट की अपनी कप्तानी में यह 28वीं जीत थी और उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी (27 जीत) को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने पहला टेस्ट 318 रन से जीता था। कोहली की अगुआई में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है। कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ा जिनकी अगुआई में भारत ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की। विराट कोहली की अगुआई में अब तक भारत सिर्फ 10 टेस्ट हारा है जबकि धौनी की कप्तानी में टीम को 18 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स का क्या सिस्टम है-
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।)
 
 
रिलेटेड पोस्ट्स