तीरंदाज बेटी रागिनी ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का गौरवः खेलमंत्री पटवारी

भोपाल: मैड्रिड में पिछले दिनों खेली गई विश्व तीरंदाजी यूथ चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी की खिलाड़ी रागिनी मार्को ने खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से सौजन्य भेंट की और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हासिल उपलब्धि से उन्हें अवगत कराया। खेल मंत्री श्री पटवारी ने रागिनी मार्को को बधाई दी और कहा कि प्रदेश की बेटियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का परचम फहरा रही हैं। उन्होंने वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैम्पियनशिप में रागिनी के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि रागिनी ने मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर मौजूद तीरंदाजी अकादमी के प्रशिक्षक रिचपाल सिंह सलारिया को भी खेल मंत्री ने बधाई दी। रागिनी के पिता एम.एस. मार्को (ए.एस.आई.) भी इस मौके पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रतियोगिता के कम्पाउण्ड जूनियर मिक्स टीम इवेन्ट में रागिनी मार्को ने पंजाब के सुखबीर सिंह के साथ मिलकर फायनल में 152-147 अंकों से स्विट्जरलैण्ड के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। 

रिलेटेड पोस्ट्स