जिनसन जॉनसन ने बर्लिन में जीता सिल्वल मेडल

विश्व चैंपिय​नशिप के लिए किया क्वालीफाई
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जिनसन जॉनसन ने रविवार को आईएसटीएएफ बर्लिन प्रतियोगिता में 1500 मीटर में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए रजत पदक जीता। बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में हुए इस इवेंट में जिनसन जॉनसन 3:35:24 सेकेंड के समय के साथ अमेरिका के जोशुआ थाम्पसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ जॉनसन ने इस साल जून में नीदरलैंड के निमेगेन में बनाए गए 3:37:62 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। उनके नाम 800 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड (1:45:65 सेकेंड) भी दर्ज है। 
विश्व चैंपिय​नशिप की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जाएंगे जिनसन जॉनसन
जॉनसन ने इस प्रदर्शन के साथ ही दोहा में 28 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। विश्व चैंपियनशिप का क्वालीफाइंग समय 3:36:00  सेकेंड था। जिनसन ने स्पर्धा के बाद कहा, 'मुझे नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद थी लेकिन मैंने रजत पदक जीतने की उम्मीद नहीं की थी। मैं अब आगे की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के कोलराडो जाऊंगा और इसके बाद दोहा में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लूंगा।' उन्होंने कहा,'मैं बेहद खुश हूं लेकिन मेरा लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक 2020 में अच्छा प्रदर्शन करना है।'

रिलेटेड पोस्ट्स