सुमित नागल का भविष्य उज्ज्वलः रोजर फेडरर

स्विस दिग्गज रोजर फेडरर ने सुमित नागल के खिलाफ यूएस ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। सुमित नागल ने फेडरर से पहला सेट जीता, लेकिन आखिर में उन्हें 6-4 1-6 2-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। 
रोजर फेडरर ने मैच के बाद कहा, ''मेरा मानना है कि वह जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि उनका अच्छा करियर होगा। लेकिन, निश्चित रूप से यह ऐसा खेल नहीं है, जो सबसे बड़ा आश्चर्य आपके सामने लाता हो। इसमें आपको निरंतरता बनाए रखनी होती है। मुझे लगता है कि आज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।''
सुमित नागल ने मैच के दौरान स्विस स्टार को कुछ अवसरों पर परेशान भी किया। उनसे पूछा गया कि नागल में उन्हें खास चीज क्या लगी, फेडरर ने कहा, ''उसने जिस तरह से इस क्षण को नियंत्रित किया। कोर्ट पर उतरकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना कभी आसान नहीं होता। हालांकि आप इसके लिए जीते हो, आप इसका सपना देखते हो, बड़े मंच पर खेलते हो। इसलिए मेरा मानना है कि उन्होंने यह सब अच्छी तरह से किया।''
हरियाणा के झज्जर में जन्में नागल पिछले 20 वर्षों में ग्रैंडस्लैम के पुरूष एकल मुख्य ड्रा में एक सेट जीतने वाले केवल चौथे भारतीय हैं। इसकी मुकाबले विशेषता यह रही कि यह सेट उन्होंने फेडरर के खिलाफ जीता, जिनके नाम पर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं। पिछले दो दशक में नागल से पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में केवल सोमदेव देवबर्मन, युकी भांबरी और साकेत मयनेनी ही एक सेट जीतने में कामयाब रहे थे। 
क्वॉलिफाइंग के जरिये यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले सुमित नागल को न सिर्फ 58,000 डॉलर की धनराशि मिलेगी, बल्कि उन्हें इस मैच से जो अनुभव मिला वह आगे भी उनके काम आएगा। फेडरर ने कहा, ''यह मेरे लिए मुश्किल सेट था। उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया और उसे श्रेय जाता है। मैं कई गेंद को खेलने से चूक गया और मैं गलतियों में कमी करने पर ध्यान दे रहा था। उम्मीद है कि आगे मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा।''

फेडरर से पूछा गया कि क्या एकबारगी उन्हें लगा कि वह नागल नहीं बल्कि नडाल के खिलाफ खेल रहे हैं क्योंकि दोनों के नाम के हिज्जों में केवल 'डी' और 'जी' का अंतर है। इस पर स्विस दिग्गज ने कहा, ''नहीं। यह आप लोगों और सोशल मीडिया के लिए है। मैं जंग खा गया था।'' मैच में फेडरर की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नागल के लिए तो यह शानदार आगाज था। इस भारतीय ने पहला सेट जीतकर दर्शकों को हैरान कर दिया। उन्होंने तीसरे गेम में फेडरर के डबल फॉल्ट का फायदा उठाकर ब्रेक प्वॉइंट लिया।

सुमित नागल ने अपने करारे शॉट से फेडरर को नेट पर आने का मौका नहीं दिया। इस बीच फेडरर अपनी गलतियों पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। फेडरर ने पहले सेट में 19 सहज गलतियां की, जबकि नागल ने इस बीच केवल नौ ऐसी गलतियां की। इसके बाद उम्मीदें बढ़ गई, लेकिन फेडरर ने खुद को संभाला और फिर नागल को अपना असली खेल दिखाया। सुमित नागल हालांकि दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। वह कुछ ऑटोग्राफ देकर और तालियों के बीच आर्थर ऐस स्टेडियम से बाहर गए।

रिलेटेड पोस्ट्स