रोजर फेडरर ने मैच और सुमित नागल ने जीता दिल

नई दिल्ली: अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन चैंपियनशिप  के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीत कर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद वे अनुभवी फेडरर से मैच नहीं जीत सके. सुमित इस समय एटीपी रैंकिंग में 190 वें स्थान पर हैं. सुमित को लेकर भारतीय फैंस में तभी से काफी रोमांच था जब पता चला कि पहले राउंड में उनका मुकाबला फेडरर से होगा. फेडरर ने दूसरे सेट में वापसी की और सेट अपने नाम कर लिया. 
पहला सेट: टूर्नामेंट के पहले राउंड में सुमित ने फेडरर पर 6-4 से जीत दर्ज की.  मैच की शुरुआत में सुमित 0-2 से पीछे चल रहे थे. इसके बाद सुमित ने वापसी कर शानदार खेल दिखाया और 2-2 से वापसी कर ली. फिर 4-4 की बराबरी करने के बाद सुमित ने एक बार फिर फेडरर की सर्विस ब्रेक की और सेट5-4 करने के बाद अपनी सर्विस से सेट 6-4 से जीत लिया. 
दूसरा सेट: फेडरर ने दूसरे सेट में वापसी की और 6-1 से दूसरा सेट जीत लिया. पहला सेट गंवाने के बाद फेडरर ने शुरू से ही बढ़त बनाई  और दो बार सुमित की सर्विस ब्रेक कर स्कोर 5-0 कर लिया. इसके बाद सुमित ने सेट में अपना पहला गेम जीत लेकिन फेडरर ने अगले गेम जीतकर सेट 6-1  से अपने नाम कर लिया. 
तीसरा सेट: तीसरे सेट में फेडरर ने पहले गेम में सुमित की सर्विस ब्रेक कर बढ़त ले ली. इसके बाद फेडरर ने अपनी बढ़त बनाए रखी लेकिन सुमित ने भी अपना एक गेम जीत लिया लेकिन वे 3-1 से पिछड़े रहे. इसके बाद फेडरर एक बार फिर सुमित की सर्वैिस ब्रेक करने में कामयाब रहे. सुमित पर इस बार अनफोर्स्ड एरर्स भारी पड़ गईं. इसके बाद फेडरर को सेट अपने नाम करने में कोई परेशानी नहीं हुई यह सेट फेडरर ने 6-2 से जीता. 
चौथा सेट: इस सेट में एक बार फिर फेडरर ने पहले ही गेम में सुमित की सर्विस ब्रेक कर दी. इसके बाद 0-2 से पिछड़ने के बाद नागल ने वापसी कर सेट 2-2 कर दिया. फेडरर ने फिर से दो गेम लगातार जीते और स्कोर 4-2 कर दिया. बाद में स्कोर 5-4 के साथ रोमांचक हो गया, लेकिन फिर फेडरर ने सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. 

रिलेटेड पोस्ट्स