बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। वे यह विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। फाइनल में सिंधू ने 38 मिनट में 21-7, 21-7 से एकतरफा जीत दर्ज की। सिंधू ने इसके साथ ही 2 साल पहले इस टूर्नामेंट के फाइनल में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया। विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू का यह पांचवां पदक है। पदकों की संख्या के मामले में सिंधू ने चीन की पूर्व ओलंपिक चैंपियन झांग निंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधू को बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप जीतने पर बधाई पीवी सिंधू। यह देश के लिये गौरवशाली क्षण है। कोर्ट पर आपका जादुई खेल, कड़ी मेहनत और दृढ़ता लाखों लोगों को रोमांचित और प्रेरित करती है। विश्व चैंपियन को भविष्य के मुकाबलों के लिये शुभकामनाएं।’ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘बेजोड़ प्रतिभा है पीवी सिंधू। फिर से भारत को गौरवान्वित किया। स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई।’

रिलेटेड पोस्ट्स