स्टोक्स की चमत्कारी पारी

इंगलैंड की एक विकेट से रोमांचक जीत
हरफनमौला बेन स्टोक्स की नाबाद शतकीय पारी और आखिरी विकेट के लिए जैक लीच (नाबाद एक) के साथ 76 रन की अटूट साझेदारी से इंगलैंड ने एशेज श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को यहां आस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया। इंगलैंड ने इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर ली है। अभी दो टेस्ट खेले जाने बाकी है। जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलैंड की तरफ से विश्व कप विजय अभियान के नायक स्टोक्स ने नाबाद 135 रन की पारी खेली।
इंगलैंड ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 156 रन से आगे से की लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान जो रूट सिर्फ दो रन जोड़ कर 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। आफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्लीप में खड़े डेविड वार्नर ने शानदार कैच लपककर 205 गेंद की उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद स्टोक्स और बेयरस्टा ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर इंगलैंड की उम्मीदों को जीवंत रखा था। जोस हेजलवुड ने बेयरस्टा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ जिसके बाद इंगलैंड की पारी लड़खड़ गयी। टीम का नौवां विकेट 286 के स्कोर पर गिरा था जब जीत के लिए 73 रनों की दरकार थी। स्टोक्स ने हार नहीं मानी और एक छोर से तेजी से रन बनाना जारी रखा जबकि लीच दूसरे छोर पर जमे रहे। स्टोक्स को हालांकि किस्मत का साथ मिला। पारी के 125वें ओवर में लियोन की गेंद पर वह पगबाधा आउट थे लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया और आस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले अपना रिव्यू गंवा दिया था। लगभग साढ़े 5 घंटे क्रीज पर खड़े रहने वाले स्टोक्स ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलायी। उन्होंने 219 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाये। हेडिंग्ले के मैदान पर इससे पहले सिर्फ 3 बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड है।
रिलेटेड पोस्ट्स