मोदी की सॉकर पॉलिसी; कहा- फ्रेंच फुटबॉल टीम के समर्थक फ्रांस से ज्यादा भारत में

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जी-7 सम्‍मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस में हैं. पीएम मोदी अपनी ने इस यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान खेलों का भी जिक्र किया और बताया कि जब फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप जीता था, तब भारत में भी जश्न मना था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत और फ्रांस की मित्रता पूरी तरह अटूट है. यह मित्रता नई नहीं, बल्कि सालों पुरानी है. ऐसा कोई मौका या वैश्विक मंच नहीं होगा, जहां हमारे देशों ने एकदूसरे का समर्थन ना किया हो और साथ ना दिया हो. इसलिए आज का दिन दोस्ती के नाम है. साथियों! दोस्ती का मतलब सुख-दुख में एकदूसरे का साथ देना है, चाहे जो भी परिस्थिति हो. जब भारत या फ्रांस में कोई भी अच्छी उपलब्धि होती है तो हम एकदूसरे के लिए खुश होते हैं.’

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत में फ्रांस के फुटबॉल टीम के समर्थकों की संख्या जितनी फ्रांस में है, उससे भी ज्यादा भारत में होगी. जब फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप जीता था तो इसका जश्न भारत में भी बड़े जोरशोर से मनाया गया था. इसी तरह हम दुख की घड़ी में भी साथ खड़े हैं.’  फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप 2018 में जीता था. उसने रूस में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया को हराया था. फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में सिर्फ दो बार खिताब जीता है. वह पहली बार 1998 में अपनी ही मेजबानी में विश्व चैंपियन बना था.

रिलेटेड पोस्ट्स