चीन में हरियाणा की दो बेटियों ने लगाए गोल्डन पंच

चीन में चल रहे विश्व पुलिस खेलों में हरियाणा की अर्जुन अवॉर्डी कविता चहल ने 81 किलो से अधिक तथा बंटी पंघाल ने 75 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं। कविता ने चीन की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 और बंटी ने थाईलैंड की मुक्केबाज को 3-2 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। कोच जगदीश ने बताया कि दोनों मुक्केबाजों ने शानदार खेल दिखाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। कविता का विश्व
पुलिस खेलों में यह चौथा स्वर्ण पदक है वहीं बंटी ने पहली बार इन खेलों में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत के बाद अब कविता चार अक्टूबर से रूस में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी। वहीं बंटी दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय मुक्केबाजी की तैयारी में जुटेंगी।
चीन में आठ से 18 अगस्त तक चलने वाले विश्व पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद कविता और बंटी 19 अगस्त को स्वदेश रवाना होंगी और 20 अगस्त को यहां पहुंचेंगी। भिवानी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। कोच जगदीश, कविता के पति सुधीर, बंटी के पिता कृष्ण पंघाल और उनकी मां सुमित्रा देवी दोनों महिला मुक्केबाजों की जीत पर उन्हें बधाई दी है।
रिलेटेड पोस्ट्स