राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को हरी झंडी

मेलबर्न : क्रिकेट की 1998 के बाद पहली बार 2022 में बर्मिघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी होगी तथा राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) और आईसीसी के अनुसार महिला टी20 क्रिकेट को इन खेलों में शामिल किया गया है। इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार 1998 में कुआलालम्पुर राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बना था। वहां पुरूष टीमों ने एकदिवसीय मैचों में भाग लिया था और दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होगा और क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेंगी। सीजीएफ अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन अौर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘यह महिला क्रिकेट और वैश्विक क्रिकेट समुदाय के लिये वास्तव में ऐतिहासिक क्षण है।’ ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि महिला टी20 क्रिकेट बर्मिंघम 2022 का हिस्सा होगा। आज का ऐतिहासिक फैसला संकेत है कि महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।’ आईसीसी और ईसीबी ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के लिये नवंबर में बर्मिंघम में सीजीएफ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में दावा पेश किया था। प्रतियोगिता के सही तरह से आयोजन के लिये आईसीसी जिम्मेदार होगी। वह मैच अधिकारी उपलब्ध कराएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि मैच क्रिकेट के नियमों के तहत खेले जाएं।

रिलेटेड पोस्ट्स