भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 6 पदक

भारत के जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया जूनियर अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते। सामिया इमाद फारूकी ने महिला एकल फाइनल में रूस की दूसरी वरीय अनास्तासिया शापोवालोवा को कड़े मुकाबले में 9-21, 21-12, 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। एडविन जाय और श्रुति मिश्रा ने मिक्स्ड डबल्स के खिताबी मुकाबले में ब्रेंडन झी हाओ और एबिगेल हैरिस की ब्रिटेन की दूसरी वरीय जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराकर भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। महिला डबल्स में तनीशा क्रास्तो और अदिति भट की भारतीय जोड़ी ने भी फाइनल में बेनगिसु एरसेटिन और जेहरा एर्डफम की तुर्की की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-18 से हराकर सोने का तमगा अपने नाम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स