भारतीय टीम में 5 बाॅक्सर करेंगी पदार्पण

अनुभवी एल सरिता देवी (60 किग्रा) ने बृहस्पतिवार को भारत की 10 सदस्यीय मजबूत भारतीय मुक्केबाजी टीम में जगह बनायी जबकि 5 मुक्केबाज महिला विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण करेंगी। इंडिया ओपन की स्वर्ण पदकधारक नीरज (57 किग्रा) और जमुना बोरो (54 किग्रा) ने भी टीम में जगह बनायी है जिसकी अगुआई 6 बार की विश्व चैम्पियन मेरीकाॅम (51 किग्रा) करेंगी। मंजू रानी (48 किग्रा), जमुना, नीरज, मंजू बोम्बोरिया (64 किग्रा) और नन्दिनी (81 किग्रा) पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

निकहत जरीन ने बुधवार को मेरीकाम का चयन बिना ट्रायल किये जाने की आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें मंगलवार को ट्रायल मुकाबले में लड़ने से रोका गया था। विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को भी ट्रायल कराये बिना ही चुना गया।विश्व चैम्पियनशिप 3 से 13 अक्तूबर तक खेली जायेगी। 8 बार की एशियाई पदकधारी सरिता देवी ने पिछले साल की विश्व कांस्य पदकधारी सिमरनजीत कौर को हराकर अपना स्थान पक्का किया। सिमरनजीत ने पिछले महीने प्रेसिडेंट्स कप में स्वर्ण पदक जीता था।

रिलेटेड पोस्ट्स