भारत 2036 ओलम्पिक में शीर्ष पांच पदक विजेता देशों में होगा शामिल

सरकार 2036 ओलम्पिक की कर रही तैयारियांः अमित शाह
तीन हजार एथलीटों को दी जा रही प्रतिमाह 50 हजार रुपये की सहायता
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि सरकार 2036 ओलम्पिक की तैयारियों में जुटी हुई है जिसके तहत हर महीने करीब 3000 एथलीटों को प्रतिमाह 50000 रुपये की मदद दी जा रही है। 21वें विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 में भाग लेने वाले भारतीय दल को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि जीत और हार जीवन का शाश्वत चक्र है और जीत के लिए लक्ष्य निर्धारित करना, जीत की योजना बनाना हर किसी का स्वभाव और जीतना आदत होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो लोग जीतने की आदत डाल लेते हैं, वे हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। शाह ने कहा कि हर खेल में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों का चयन और प्रशिक्षण वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में खेलों को काफी महत्व दिया गया है। खेल बजट में पांच गुना वृद्धि की गई है। सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए भी तैयारी कर रही है और लगभग 3000 खिलाड़ियों को 50,000 रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान कर रही है और इसके लिए एक विस्तृत व्यवस्थित योजना बना रही है।
शाह ने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी की दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए कि दिन की शुरुआत सुबह अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ परेड से हो और शाम को खेलकूद के साथ समाप्त हो। उन्होंने कहा, 'यदि सभी पुलिस कर्मी नियमित रूप से खेलकूद की आदत डाल लें, तो इससे न केवल तनाव दूर होगा, बल्कि कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।' गृह मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस बलों को कम से कम तीन पदक जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए।
शाह को भरोसा, 2036 ओलम्पिक में भारत करेगा शानदार प्रदर्शन
शाह ने कहा कि जिस तरह अर्जुन को केवल अपना लक्ष्य दिखाई देता था, पक्षी की आंख, उसी तरह, खेल से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों और एथलीटों को विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल 2029 को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2029 में ये खेल अहमदाबाद, गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित किए जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भारत वैश्विक खेल मंच पर आगे बढ़ रहा है, देश के एथलीटों को ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए जिससे भारत में खेलों की अपार संभावनाओं के बारे में दुनिया भर में चर्चा हो। शाह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत 2036 ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल होगा।