इंटर काशी आई-लीग फुटबॉल चैम्पियन घोषित

एआईएफएफ ने खेल पंचाट के निर्देश पर लिया फैसला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। इंटर काशी को आई-लीग का चैम्पियन घोषित कर दिया गया है। दरअसल, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (आईएफएफ) ने खेल पंचाट के निर्देश पर यह फैसला लिया है। यह फैसला राष्ट्रीय संस्था द्वारा चर्चिल ब्रदर्स को देश की दूसरे स्तर की क्लब प्रतियोगिता का विजेता घोषित किए जाने के तीन महीने बाद आया है।
एआईएफएफ ने 19 अप्रैल को चर्चिल ब्रदर्स को आई-लीग चैंपियन घोषित किया था। राष्ट्रीय महासंघ की अपीलीय समिति ने अयोग्य खिलाड़ी को मैदान में उतारने से संबंधित एक मामले में इंटर काशी के खिलाफ फैसला सुनाया था। इंटर काशी ने हालांकि इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट का दरवाजा खटखटाया था। पंचाट का फैसला शुक्रवार को इंटर काशी के पक्ष में आया जिसके बाद राष्ट्रीय महासंघ के पास वाराणसी स्थित इस क्लब को 2024-25 सत्र का आई-लीग चैम्पियन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। प्रशासनिक और वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप के बीच पंचाट के इस फैसले ने एआईएफएफ की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। दूसरी ओर राष्ट्रीय पुरुष टीम का प्रदर्शन हाल के दिनों में लगातार गिर रहा है।
एआईएफएफ ने इससे पहले 27 अप्रैल को चर्चिल ब्रदर्स को गोवा में आयोजित समारोह में विजेता ट्रॉफी सौंपा था। इस कार्यक्रम का आयोजन हालांकि पंचाट द्वारा राष्ट्रीय महासंघ को ऐसा करने से रोके जाने के कुछ ही घंटों बाद हुआ था। एआईएफएफ ने तब दावा किया था कि उसे पंचाट के आदेश के बारे में समारोह समाप्त होने के बाद ही पता चला क्योंकि उस दिन रविवार था और एआईएफएफ सचिवालय बंद था। एआईएफएफ ने बाद में कहा था कि वह चर्चिल से ट्रॉफी वापस करने को कहेगा।