जोस बटलर के आईपीएल के मौजूदा सीजन में 700 रन पूरे

विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल
खेलपथ संवाद
कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 700 रन पूरे कर लिए हैं। वो इस सीजन में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मंगलवार (24 मई) को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 56 गेंदों पर 89 रन बनाए। अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए।
बटलर के इस सीजन में 15 मैचों में 718 रन हो गए। 15 पारियों में उनका औसत 51.29 और स्ट्राइक रेट 148.34 का रहा। उन्होंने चार अर्धशतक और तीन शतक लगाए। उनके बल्ले से 68 चौके और 39 छक्के निकले हैं। बटलर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के केएल राहुल ने 14 मैचों में 537 रन जड़े हैं। उन्हीं की टीम के क्विंटन डिकॉक ने 502 रन बनाए हैं। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ने 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है।
कोहली ने बनाए थे 973 रन
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने नाम दर्ज है। विराट ने 2016 में 973 रन बनाए थे। अब तक आईपीएल में सात बार एक सीजन में 700 या उससे अधिक रन बने हैं। डेविड वॉर्नर 800 रन के आंकड़े को छूने वाले कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।
एक सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज सीजन रन
विराट कोहली 2016 973
डेविड वॉर्नर 2016 848
केन विलियमसन 2018 735
क्रिस गेल 2012 733
माइक हसी 2013 733
जोस बटलर 2022 718
क्रिस गेल 2013 708
बटलर के 100 से ज्यादा बाउंड्री
बटलर एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने मौजूदा सीजन में 107 बाउंड्री लगाए हैं। विराट कोहली ने 2016 में 121, डेविड वॉर्नर ने 2016 में 119, क्रिस गेल ने 2013 में 108 बाउंड्री लगाए थे। 
बटलर ने गुजरात के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पहले 38 गेंदों पर तो वो पूरी तरह शांत थे। 38 गेंद पर सिर्फ 39 रन बनाए थे। इसके बाद आखिरी 50 रन उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर ही ठोक दिए। बटलर की पारी की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंद पर 47 और देवदत्त पडिक्कल ने 20 गेंद पर 28 रन बनाए।
रिलेटेड पोस्ट्स