वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को सात विकेट से हराया

शेफाली के बाद वोल्वार्ड्ट ने खेली धमाकेदार पारी
खेलपथ संवाद
पुणे।
विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 के दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज और दीप्ति शर्मा की टीम वेलोसिटी की टीम आमने-सामने थी। वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 150 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने कप्तान पारी खेली। उन्होंने 71 रन बनाए। जवाब में वेलोसिटी ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। शेफाली वर्मा और एल वोल्वार्ड्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआत के चार ओवरों में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। सुपरनोवाज को पहले ही ओवर में झटका लगा। केट क्रॉस ने प्रिया पूनिया को अयाबोंगा खाका के हाथों कैच कराया। प्रिया तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद क्रॉस ने ही अपने दूसरे ओवर में हरलीन देओल को पवेलियन भेजा। हरलीन नौ गेंदों पर सात रन बना सकीं। वहीं, डिएंड्रा डॉटिन भी कुछ खास नहीं कर सकीं और दीप्ति शर्मा ने उन्हें यास्तिका शर्मा के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। डॉटिन नौ गेंदों पर छह रन बना सकीं।
हरमनप्रीत ने फिर तानिया भाटिया के साथ सुपरनोवाज की पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट लिए 82 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को यास्तिका भाटिया ने तोड़ा। उनके शानदार थ्रो पर अयाबोंगे खाका ने तानिया को रन आउट किया। तानिया 32 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुईं। इसमें तीन चौके शामिल हैं।
हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक लगाया और 19वें ओवर में आउट हो गईं। आउट होने से पहले हरमनप्रीत ने 51 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। आखिर में सुने लूस ने 14 गेंदों पर 20 रन और पूजा वस्त्राकर ने दो रन की नाबाद पारी खेली। वेलोसिटी की ओर से केट क्रॉस ने दो विकेट लिए। वहीं, कप्तान दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। छह रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। नथाकन चांथम एक रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें पूजा वस्त्राकर ने हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया। इसके बाद शेफाली ने यास्तिका के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी निभाई। यास्तिका 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुईं।
इस बीच शेफाली ने अर्धशतक लगाया। हालांकि, पचास रन पूरे करने के बाद वह ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सकीं। शेफाली 33 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुईं। इसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है। आखिर में एल वोल्वार्ड्ट और दीप्ति शर्मा ने 71 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। 
वोल्वार्ड्ट ने 35 गेंदों पर 51 रन और कप्तान दीप्ति ने 25 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली। वोल्वार्ड्ट ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, दीप्ति ने दो चौके लगाए। सुपरनोवाज की ओर से डिएंड्रा डॉटिन ने दो और पूजा वस्त्राकर ने एक विकेट लिया। सुपरनोवाज की टीम एक मैच जीत चुकी है। सोमवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया था। सुपरनोवाज की ओर से कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए थे। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ने चार विकेट झटके थे।

रिलेटेड पोस्ट्स